जयपुरः निकट भविष्य में बजट घोषणाएं धरातल पर उतरेंगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने बी श्रेणी की बजट घोषणाओं की डेडलाइन तय की है. परिवहन की ओर से निजी क्षेत्र के सहयोग से दस ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन की स्थापना के लिए आदेश जारी होंगे. साथ ही दो हजार नए परमिट 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे.
आईटी विभाग की ओर से नई एआई/ एमएल पॉलिसी का कैबिनेट से अनुमोदन होना है. और राजस्थान डिजिटल मिशन की गाइडलाइंस 31 जूलाई तक जारी होगी. सीएम ने बी श्रेणी की इन बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की 13 मई को समीक्षा की थी. जिसमें इन घोषणाओं को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए थे.