झुंझुनूं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं विधानसभा के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में पूरा करते हैं. आप कांग्रेस वालों को पूछो, ऐसा क्यों भाई, आपकी सरकार सत्तर साल रही' 'क्या किया आपने' ?
हम यमुना जल को धरातल पर लेकर आएंगे. सीकर, चूरू, झुंझुनूं के कांग्रेस नेता हरियाणा के घोषणा पत्र में हा से हा मिला रहे थे. हरियाणा कांग्रेस के घोषणा पत्र में यमुना पानी को राजस्थान देने की सौगात को निरस्त करने की बात थी. अब बताओ आप कांग्रेस वालों को पूछो. हम हां पक्ष हो या ना पक्ष सभी के लिए काम करते हैं. कांग्रेस ने हमेशा शक्ल देखकर टीका लगवाने रूप में काम किया हैं.
भैरोंसिंह शेखावत ने हमेशा राजस्थान के लिए सोचा उसी सोच को हम आगे बढ़ा रहे हैं. हम किसान की पीड़ा को अच्छी तरह जानते हैं. पहले छात्र पेपर देकर आते और घर आते तो पेपर लीक की सूचना मिलती थी. किसान अपने बेटों को पढ़ाने के लिए क्या क्या जतन नहीं करते हैं. 100 पेपर हमारे 16 माह के कार्यकाल में हुए हैं, एक भी लीक नहीं हुआ है. हमने जनता से वादा किया हैं, उसको पूरा करने के लिए संकल्पित हैं.