CM भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर के खेरमाल, बोले- गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कर रही काम

CM भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर के खेरमाल, बोले- गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कर रही काम

डूंगरपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डूंगरपुर के खेरमाल पहुंचे जहां वह भैरव मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से कार्यक्रम बनाए जाने के प्रयास हो रहे थे. इस ऐतिहासिक मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा जो कबीले तारीफ है. यह प्रमुख तीर्थ है यहां पांडव भी रुके थे. मीरा बाई की भी धूनी है. तपस्वियों और भगवान के अवतारों की धरती को प्रणाम करता हूं. 

यहां मौजूद जन सैलाब बता रहा है कि यहां की धरती आध्यात्म की धरा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में धर्म और विरासत को संरक्षण मिल रहा है. पिछले साल पीएम मोदी के नेतृत्व में राम लला के मंदिर की प्रतिष्ठा हुई है. काशी, उज्जैन और केदारनाथ सभी स्थलों को नई ऊर्जा मिली. इसका परचम पूरी दुनिया में फैला है. बिना किसी भेदभाव के त्रिवेणी संगम में करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई. जो एक विश्व रिकॉर्ड है. 6 हजार वरिष्ठ नागरिक को हवाई और 50 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करवाएंगे.

आदिवासी संस्कृति संरक्षण के लिए स्मारक बनाए जा रहे हैं:
हमारे राज्य के मंदिरों को 161 करोड़ रुपए दिए जा रहे है. पुजारियों का मानदेय बढ़ाया गया है. 100 करोड़ रुपए खाटू श्याम मंदिर के लिए दिए गए हैं. त्योहारों पर मंदिरों की सजावट के लिए बजट दिया जा रहा है. आदिवासी संस्कृति संरक्षण के लिए स्मारक बनाए जा रहे है. आदिवासी गौरव सम्मान दिया जा रहा है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सरकार काम कर रही है. आश्रम व छात्रावास बनाए जा रहे हैं. 250 नए मा बड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं.

परीक्षा देकर नौकरियां लीजिए:
डूंगरपुर शहर के लिए रिंग रोड बनाया जा रहा है. कॉलेज और हॉस्टल का विकास करेंगे. मोरन नदी और नीलकंठ मंदिर का संरक्षण किया जाएगा. भगवान भैरव हमें आशीर्वाद प्रदान करें कि हम प्रदेश का विकास करने में सफल हो सके. जो लोग यहां के युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं. वे कभी अपने मिशन में सफल नहीं होंगे. हम एक लाख नौकरियों से उन्हें पटरियों पर लाएंगे. अभी एक साल में कोई पेपर आउट नहीं हुआ है. आप पढ़ाई कीजिए, कैलेंडर तैयार है. परीक्षा देकर नौकरियां लीजिए.

एक-एक वादा पूरा होगा:
सम्बद्ध तरीके से रोजगार दीजिए. एक साल में प्रदेश में परिवर्तन हुए हैं. एक-एक वादा पूरा करूंगा. इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आप सभी के दर्शन का लाभ मिला. इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. जनता के सपनों को भाजपा सरकार पूरा करेगी. जय श्री राम के साथ सीएम ने अपना भाषण संपन्न किया.