CM भजनलाल शर्मा ने ली PHED महकमे की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- गर्मी में जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ा तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं

CM भजनलाल शर्मा ने ली PHED महकमे की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- गर्मी में जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ा तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने PHED महकमे की उच्चस्तरीय बैठक ली. सीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि गर्मी में जनता को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं होगी. हाल के दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ी है. मांग के अनुसार पर्याप्त पेयजल मुहैया कराया जाए.

सभी जिला कलेक्टर्स कंटीजेंसी प्लान के अनुसार पेयजल प्रबंधन स्वयं की देखरेख रखें. शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की किसी तरह की किल्लत नहीं हो. अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को भी पेयजल की कोई दिक्कत नहीं रहे. PHED के फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें और बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें.

सीएम ने आगे कहा कि तेजी से नए हैण्डपम्प, नलकूप लगाने और पुरानों की मरम्मत के काम पूरे करें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गर्मी को देखते हुए कार्य करवाएं. नए हैण्डपम्प, नलकूप लगाने, पुराने हैण्डपम्प, नलकूपों की मरम्मत कराएं. पाइपलाइनों को दुरस्त करने सहित पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण के सभी कार्य हो. 15 मई से पहले हर हाल में कार्य पूरे किए जाए. 

 

जिला कलेक्टरों को एक-एक करोड़ रुपए का अनटाइड फंड उपलब्ध करवाया गया है. जिला कलेक्टरों को भी स्वीकृतियां शीघ्र जारी कर कार्य दी गई समयसीमा में पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं.