मुख्यमंत्री नायब सैनी का पंचकूला दौरा आज, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री नायब सैनी का पंचकूला दौरा आज, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करेंगे बैठक

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सैनी आज पंचकूला दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री प्री-बजट कंसल्टेशन की बैठक  करेंगे. विभिन्न क्षेत्र और विभागों की महिलाओं के साथ बैठक करेंगे. 

बता दें कि कुछ समय पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA's) के साथ पूर्व बजट परामर्श (प्री बजट कंसल्टेशन) को लेकर बैठक की थी. 

जिसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता है. सरकार की ओर से तय प्राथमिकताओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो इसके लिए सकारात्मक सुझावों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. 

 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी बजट की तैयारियों के लिए यह आवश्यक है कि हम समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद करें ताकि हरियाणा के प्रत्येक परिवारजन की जरूरतों और सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक सकारात्मक प्रयास किए जा सकें.