नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान किया. इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में सपरिवार स्नान करने का परम सौभाग्य मिला.
पवित्र स्नान के बाद मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना की. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल आयोजन जिस तरीके से किया गया है, उसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं.
यह ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण महाकुंभ पीढ़ियों तक सनातन धर्म के स्वर्णिम काल की गौरवगाथा का प्रत्यक्ष प्रमाण बनेगा. हमारी प्राचीन सनातन परंपरा और महान सांस्कृतिक विरासत को अभिव्यक्त करते इस भव्य महाकुंभ में दुनियाभर के लोग भारत के वैभव से पुनः साक्षात्कार ग्रहण कर रहे हैं.