नई दिल्लीः कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट सकते है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 20 से 25 रुपए की कमी संभव मानी जा रही है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रह सकते है. 1 फरवरी से गैस की नई दरें लागू होंगी.
घरेलू गैस सिलेंडर 906.50 रुपए प्रति सिलेंडर है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की दर अभी 1831.50 रुपए है. गैस रेट्स इंडेक्स नई दरों के संकेत दे रहा है.
#Jaipur: कमर्शियल गैस सिलेंडर के घट सकते दाम
— First India News (@1stIndiaNews) January 29, 2025
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 20 से 25 रुपए की कमी संभव, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम रह सकते यथावत...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @PetroleumMin @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/0c4jvD2UIy