जयपुर : कांग्रेस में जिलाध्यक्ष बनाने के लिए अब नया फार्मूला अपनाया गया है. अब बड़े नेताओं की चयन में पसंद-नापसंद नहीं चलेगी. अब हाईकमान खुद जिला अध्यक्षों का चयन करेगा.
गुजरात से चयन का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया. कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पर्यवेक्षक जिला अध्यक्ष का चयन करेंगे. चयन के लिए किए AICC और PCC पर्यवेक्षकों से 5-5 नाम मांगें हैं.
45 दिनों में पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट सहित नामों के पैनल सौंपने होंगे. फिर हाईकमान हर एंगल से पैनल के नामों को क्रॉस चेक करेगा. उसके बाद जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की सूची जारी होगी. गुजरात में प्रोजेक्ट हिट होने पर फिर अन्य राज्यों में लागू होगा.