जयपुर: राजस्थान कांग्रेस अगले 3 माह में संगठन में सारे खाली पड़े पदों को भर देगी. इसी माह ऊपर से लेकर नीचले लेवल तक खाली पदों की सूची तैयार हो जाएगी. 200 विधानसभा प्रभारियों को निचले स्तर पर खाली पड़े पदों की रिपोर्ट तैयार करने का टास्क दिया गया है. फिर मई माह तक ब्लॉक, मंडल, बूथ, प्रकोष्ठ-विभाग औऱ अग्रिम संगठनों में नियुक्तियां कम्पलीट कर दी जाएगी.
इन दिनों कांग्रेस पार्टी में बदलावों की बयार बह रही है. पुरानी खोई हुई बादशाहत को फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी संगठन को एक्टिव औऱ मजबूत बनाने की कवायद में जुटी हुई है. AICC से लेकर बूथ लेवल तक बदलाव औऱ नियुक्तियों का दौर जारी है. हाईकमान के निर्देशों के तहत राजस्थान कांग्रेस भी इस टास्क में जुट गई है. प्रदेश नेतृत्व ने इसके लिए 200 विधानसभा प्रभारियों को नियुक्त करते हुए उन्हें जल्द खाली पड़े पदों की डिटेल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
-कांग्रेस में जल्द खाली पड़े पदों पर होगी नियुक्तियां-
अगले 3 माह में कांग्रेस में खाली पड़े पद भरे जाएंगे
ब्लॉक,मंडल औऱ बूथ लेवल के खाली पदों पर होगी नियुक्तियां
अग्रिम संगठन,प्रकोष्ठ और विभागों में भी हो जाएंगे अपॉइटमेंट्स
मंडल कार्यकारिणी का विधानसभा प्रभारी बैठक के दौरान हाथोंहाथ कर देंगे गठन
नियुक्तियों में उदयपुर चिंतन शिविर औऱ रायपुर अधिवेशन के फैसले होंगे लागू
50 फीसदी पद युवा,SC,ST,OBC और मुस्लिमों के लिए तय होंगे
15 फीसदी पदों पर होगी महिलाओं की नियुक्तियां
स्टेट लीडरशिप ने बाकायदा विधानसभा प्रभारियों को खाली पदों की सूचियां इसी माह जमा करने के निर्देश दिए हैं. इस माह से मंडल कार्यकारिणी का गठन भी शुरु हो जाएगा. बाकी पदों पर अगले माह से नियुक्तियां का सिलसिला शुरु हो जाएगा. मई माह तक प्रदेश नेतृत्व ने तमाम खाली पदों को भरने का दावा किया है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का कहना है कि अगले 3 माह में एक नई औऱ मेहनती नेताओं की फौज पार्टी में खड़ी हो जाएगी.
दरअसल बतौर विपक्ष कांग्रेस तभी मजबूत दिखेगी जब वह लगातार सक्रिय रहते हुए सड़कों पर काम करेगी. इसके लिए एक मजबूत संगठन का होना बेहद जरुरी है. लिहाजा हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान कांग्रेस ने संगठन को धार देने की दिशा में काम शुरु कर दिया है.