बिहार में अच्छे प्रदर्शन के लिए कांग्रेस का 'प्लान-45' ! पार्टी की मजबूत स्थिति वाली सीटों को किया जा रहा चिन्हित

बिहार में अच्छे प्रदर्शन के लिए कांग्रेस का 'प्लान-45' ! पार्टी की मजबूत स्थिति वाली सीटों को किया जा रहा चिन्हित

नई दिल्लीः बिहार में अच्छे प्रदर्शन के लिए कांग्रेस का 'प्लान-45' तैयार है. चुनावी साल की शुरुआत से ही कांग्रेस अलर्ट हो गई है. ऐसे में  बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम व अलका लांबा भी सक्रिय है. सबसे पहले पार्टी की मजबूत स्थिति वाली सीटों को चिन्हित किया जा रहा है. 

सीट शेयरिंग की टेबल पर अपनी मजबूत स्थिति के लिए रोडमैप बना रहे है. कांग्रेस सहयोगी दलों से बातचीत के लिए पहले से ही होमवर्क कर रही है. और इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए पार्टी प्लान-45 पर फोकस कर रही है.