महिला कॉन्स्टेबल को गोली मारकर कॉन्स्टेबल ने खुद को किया शूट, चित्तौड़गढ़ अस्पताल में कराया भर्ती

महिला कॉन्स्टेबल को गोली मारकर कॉन्स्टेबल ने खुद को किया शूट, चित्तौड़गढ़ अस्पताल में कराया भर्ती

चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ के बेगूं में कांस्टेबल द्वारा महिला कांस्टेबल को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. बेगूं थाने से 100 मीटर दूरी पर दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते हैं. दोनों को लहूलुहान हालत में बेगूं से चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

कांस्टेबल सियाराम और महिला कांस्टेबल प्रोबेशनर है. घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी अंजलि सिंह मौके पर पहुंच गई हैं. थानाधिकारी रविंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अभी तक गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.