जोधपुर : जोधपुर में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. AIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में हुई जांच में चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. संक्रमितों में एक पांच महीने का मासूम भी शामिल है. इसी के साथ शहर के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने और आम जनता को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों संक्रमित मरीज अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. किसी को भी गंभीर लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी रिपोर्ट्स को आगे जांच के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. जिनोम सीक्वेंसिंग से यह पता लगाया जाएगा कि यह कोरोना का नया स्वरूप तो नहीं है.
जोधपुर में बीते कुछ समय से कोरोना के मामले लगभग न के बराबर हो गए थे, लेकिन इन नए मामलों ने फिर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को चिंतित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है.
डॉ. शेखावत ने जोधपुरवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने से संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा, ‘हालांकि सभी मरीज स्वस्थ हैं, फिर भी हमें सतर्कता नहीं भूलनी चाहिए. लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए.