फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद सेक्टर-12 में नशा मुक्त हरियाणा के लिए साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाई. हरियाणा को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को फरीदाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरियाणा को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को फरीदाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 11, 2025
आज पिंक टी-शर्ट में मातृशक्ति ने नशे के खिलाफ इस आंदोलन का नेतृत्व किया। मैं सभी माताओं-बहनों को दोनों हाथ जोड़कर नमन करता हूं।
यह बहुत ही गर्व और हर्ष का विषय है कि… pic.twitter.com/IvAb4bP4N4
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज पिंक टी-शर्ट में मातृशक्ति ने नशे के खिलाफ इस आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि मैं युवा वर्ग से आह्वान करता हूं कि नशे का त्याग कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग "विकसित भारत-विकसित हरियाणा" बनाने में करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार किया जा सके.