जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले-जवानों ने दुश्मनों के ठिकानों को किया ध्वस्त, दुश्मन की छाती चीरकर बदला लिया

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले-जवानों ने दुश्मनों के ठिकानों को किया ध्वस्त, दुश्मन की छाती चीरकर बदला लिया

श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. श्रीनगर में राजनाथ सिंह ने जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित किया. जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे ग़ैर ज़िम्मेदाराना तरीक़े से पाकिस्तान द्वारा भारत को अनेक बार एटमी धमकियां दी गईं हैं. आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार और धूर्त राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA यानि (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में लिया जाना चाहिए.

राजनाथ सिंह ने देश के बहादुर जवानों की शहादत को नमन किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश को गर्व है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने एकजुटता दिखाई. जवानों ने जोश के साथ होश से काम लिया. पहलगाम हमले को लेकर देश में गुस्सा है. जवानों ने दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त किया. दुश्मन की छाती चीरकर बदला लिया. ऑपरेशन सिंदूर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई. 

राजनाथ सिंह ने वक्त आने पर हम कठोर कार्रवाई करते हैं. पाकिस्तान को धोखे की कीमत चुकानी पड़ी. राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकी हमला एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. बात सिर्फ आतंकवाद और PoK पर होगी. आतंकी और उसके आका भारत के निशाने पर है. भारत ने न्यूक्लियर ब्लैकमेल की परवाह नहीं की. गलत हाथ में एटमी हथियार असुरक्षित है.