नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग मॉनिटर करने के लिए 5 हजार लोगों की टीम तैनात की गई है. साफ सुथरे काउंटिंग प्रोसेस के लिए VVPAT का रेंडम सिलेक्शन होगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वोटर VVPAT का रेंडम सिलेक्शन किया जाएगा.
5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था. वोटिंग के बाद 14 एग्जिट पोल में से 12 में भाजपा सरकार बन रही थी जबकि 2 एग्जिट पोल में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया. ऐसे में इसके बाद आज चुनाव परिणाम में ये तस्वीर साफ हो जाएगी की दिल्ली में किसकी सरकार और कौन विपक्ष का मोर्चा संभालेगा.
भाजपा की सरकार बनी तो दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी होगी. इससे पहले 1993 में भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 CM बनाए थे.