दिल्ली चुनाव पर बोले नायब सिंह सैनी, कहा- अरविंद केजरीवाल के विचार कम्युनिस्ट हैं

दिल्ली चुनाव पर बोले नायब सिंह सैनी, कहा- अरविंद केजरीवाल के विचार कम्युनिस्ट हैं

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों में भापजा की जीत पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोग समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित थे. आप भ्रष्टाचार में लिप्त है. 

दिल्ली के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर थे. अपना इलाज करने को मजबूर थे और अच्छी शिक्षा से वंचित थे. आज दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं पर अपना भरोसा जताया है. लोगों ने आप-दा सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है. केजरीवाज और कांग्रेस एक ही थैले से निकले हुए हैं.

अरविंद केजरीवाल के विचार कम्युनिस्ट हैं. उन्होंने कभी दिल्ली के लोगों की परवाह नहीं की. अपनी कमियों को छिपाने के लिए उन्होंने हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया. हरियाणा के लोग कभी भी पानी में जहर नहीं मिलाएंगे. भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी.

आज के ऐतिहासिक दिन दिल्ली की महान जनता का अभिनंदन जिसने भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया. तथा दिल्ली में कमल खिला कर प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व,सामाजिक कल्याण की गारंटियों पर पक्की मुहर लगा दी. भाजपा दिल्ली को उसका गौरव और सम्मान वापस दिलाएगी. सभी कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं ने जिस निष्ठा और समर्पण भाव से इस विजय के लिए काम किया है,उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.