उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अमर जवान ज्योति पर किए श्रद्धासुमन अर्पित, गणतंत्र दिवस पर चौगान स्टेडियम में किया झंडारोहण

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अमर जवान ज्योति पर किए श्रद्धासुमन अर्पित, गणतंत्र दिवस पर चौगान स्टेडियम में किया झंडारोहण

जयपुर: गणतंत्र दिवस पर जयपुर के चौगान स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद दीया कुमारी ने परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में एडीएम विनिता सिंह ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जा रही है.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उत्कृष्ट कार्यों के लिए कार्मिकों को सम्मानित किया. PWD में सिविल कार्यों के बेहतरी के लिए AEN विष्णु कुमार विजयवर्गीय, विशिष्ट सहायक जिला कलेक्ट्रेट मुकेश कुमार,तेज सिंह सहायक प्रबंधक RTDC, शबनम खान छात्रावास अधीक्षक,मुकुंद राठौड़ प्रादेशिक परिवहन निरीक्षक द्वितीय,  अखिलेश यादव सहायक सांख्यिकीय अधिकारी,नैना जोशी,आनन्द परसोया, प्रशांत सक्सैना,राकेश निर्वाण,हर्ष शर्मा,चंचल शर्मा को सम्मानित किया गया.

ADM विनीता सिंह ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा. 76वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी. भारतीय संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हो रहे है. भारत को सशक्त, स्वाभिमानी और समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. कठिन परिश्रम से अर्जित इस उपलब्धि पर हम सभी गौरवान्वित है. यह हमारे उन महान संविधान निर्माताओं को याद करने का अवसर है, जिन्होंने विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमें सौंपा. राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया.

सरकार का लक्ष्य है औद्योगिक विकास को गति दी जाए. इस मकसद से नीतिगत सुधारों के लिए नीतियां लागू की गई. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी-2024, राजस्थान एक जिला-एक उत्पाद नीति 2024, राजस्थान एमएसएमई नीति-2024, राजस्थान एकीकृत क्लस्टर विकास योजना-2024 लागू की गई.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ, सैन्य अधिकारी, राज्य सरकार के अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.