मध्यप्रदेश: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जबलपुर में आयोजित कथा के दौरान पाकिस्तान पर तीखा बयान दिया. वर्तमान भारत की शक्ति और सामर्थ्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 का भारत 1971 के भारत से काफी अलग है. यह भारत ऐसा है जो दुश्मन को 300 किलोमीटर अंदर घुसकर मार सकता है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान की हालत बेहद दयनीय है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी लुगाइयों को ही संभाल नहीं पा रहा, ऐसे में देश संभालने का सवाल ही कहां उठता है. शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान को अब सरेंडर कर देना चाहिए और पीओके को भारत के हवाले कर देना चाहिए. उन्होंने आक्रमक होते हुए कहा कि हमें हमारी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है. अगर पाकिस्तान दुबारा कोई हिमाकत करता है तो भारत को पीओके में जाकर अपना झंडा गाड़ देना चाहिए.
पाकिस्तान को सरेंडर करना चाहिए:
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीओके को लेकर यह भारत के लिए सही समय है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब सरेंडर कर देना चाहिए. मार-काट और आतंकवाद की जगह विकास को अपनाना चाहिए. यह केवल तभी संभव है जब पाकिस्तान सुधरे और सही निर्णय ले. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि भारत के दो असली नायक हैं- एक सरहद पर खड़ा जवान और दूसरा खेत में खड़ा किसान. उन्होंने कहा कि सेना के जवान देश की रक्षा कर रहे हैं, जबकि किसान देश को अन्न दे रहा है.