जयपुर : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बस्सी के ग्राम हिंगोनिया में श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट और एच. जी. फाउंडेशन के सहयोग से गौ पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर हरा चारा खिलाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर में दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने गोवंशों के लिए पौधारोपण एवं इको फ्रेंडली क्लब हाउस का शुभारंभ किया. 4 टन की क्षमता वाली चारा मिश्रण मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तथा प्राकृतिक आवासीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बांस से बने प्राकृतिक आवासों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह ना केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि इससे पर्यटकों को गौशाला में प्राकृतिक तरीके से रहने का अनुभव भी मिलेगा, जिससे वे प्राकृतिक जीवनशैली और सतत विकास के महत्व को समझ सकेंगे. पर्यावरण स्थिरता की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है, जो न केवल गोवंश के संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने में भी योगदान देगा. ऐसे नवाचार हमें अपने आसपास के प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूक करने में मदद करते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ ही गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है. हाल में पेश किए गए राज्य बजट में गौमाता और पशुपालकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. प्रदेशभर में संचालित गौशालाओं को समय पर अनुदान दिया जा रहा हैं. ये सामाजिक सरोकार के कार्य हैं, जिसमें जनसहयोग भी बहुत जरुरी हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने का कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भी देशवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. उन्होंने कहा कि प्रकृति से सराबोर ये प्राकृतिक क्लब हाऊस ग्रामीण और अग्रो टूरिज्म का मुख्य हिस्सा बन सकते हैं, जिसके लिए पर्यटन विभाग हर संभव प्रयत्न करेगा.