जयपुर: चुनाव आयोग ने कांग्रेस को निर्देश दिए हैं कि वह अग्निवीर पर सियासत ना करे. रक्षा बलों का राजनीतिकरण ना हो इसलिए रक्षा बलों पर विभाजनकारी बयान ना दें.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी चुनावी प्रचार के दौरान अग्निवीर योजना को काफी बयान दे रही है. हालही में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है.
अब दो तरीके के शहीद होंगे एक नॉर्मल जवान या अफसर, उसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा और सारी की सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरा गरीब घर का बेटा, जिसको अग्निवीर नाम दिया है.
चुनाव आयोग का कांग्रेस को निर्देश
— First India News (@1stIndiaNews) May 22, 2024
अग्निवीर पर सियासत ना किया जाए, रक्षा बलों का राजनीतिकरण ना हो, रक्षा बलों पर विभाजनकारी बयान ना दें: EC#FirstIndiaNews #Congress @ECISVEEP