जयपुर: राज्य निर्वाचन आयोग से बड़ी खबर मिल रही है. जनवरी से मार्च 2025 में जिन पंचायतीराज संस्थाओं का कार्यकाल पूरा हुआ है, उन्हें छोड़कर पंचायतीराज संस्थाओं के अन्य रिक्त पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया.
14 फरवरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद के 4,पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15, और पंच के 143 रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा. 29 जनवरी को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी.
#Jaipur: राज्य निर्वाचन आयोग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 24, 2025
जनवरी से मार्च 2025 में जिन पंचायतीराज संस्थाओं का कार्यकाल पूरा हुआ है, उन्हें छोड़कर पंचायतीराज संस्थाओं के अन्य रिक्त पदों के...#RajasthanWithFirstIndia @CeoRajasthan @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/SdcXEUdzTX
नामांकन 3 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत होंगे. 2 फरवरी को छोड़कर नामांकन हो सकेंगे. 5 फरवरी सुबह 11 बजे से नामांकन की संवीक्षा होगी. 6 फरवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते है. इस समय बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा. प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. मतगणना 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से होगी.