जय पैलेस होटल में रिमोर्ट से होती मिली बिजली चोरी ! जयपुर डिस्कॉम की सर्तकता शाखा की जलमहल के पास छापामार कार्रवाई

जयपुर : जयपुर डिस्कॉम की सर्तकता शाखा ने राजधानी के जलमहल स्थित जय पैलेस होटल में रिमोर्ट से बिजली चोरी का बड़ा खुलासा किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्तकता महेन्द्र कुमार शर्मा, एसई बी एल शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता (सर्तकता) पुखराज मीणा की टीम ने होटल में जांच की. 

तो वहां अघरेलू श्रेणी का एक विद्युत कनेक्शन चलता हुआ मिला. होटल परिसर की जांच में मीटर की डिस्पले एवं टोंग टेस्टर के लोड में अन्तर पाया गया. टीम को पूछताछ में पता चला कि मीटर को रिमोर्ट से ऑपरेट किया जा रहा है. ऐसे में टीम ने मीटर व रिमोर्ट को जब्त कर कनेक्शन काटते हुए 17,03,259/- का जुर्माना लगाया. 

इसी तरह दौसा के उपखण्ड ए-प्रथम के छतुरभुज क्षेत्र में उपभोक्ता भीख नारायण के परिसर में भी बिजली चोरी मिली. जांच टीम को मीटर में छेड़छाड़ करते हुए बिजली चोरी मिली, जिस पर 4,76,367 रुपए का जुर्माना लगाया गया.