चितौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के कपासन में करंट ने खुशी को मातम बना डाला. कपासन के सिंहपुर गांव में विवाह समारोह के दौरान युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक युवक मंडफिया थाना क्षेत्र के गांव आकोलागढ़ का निवासी हर्षित धोबी था. हर्षित धोबी अहमदाबाद से सिंहपुर शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था.
दरअसल सुबह नाश्ते के बाद उल्टी की शिकायत पर युवक ने टैंट के खंभे का सहारा लिया. लेकिन खंभे में करंट दौड़ने से युवक अचेत होकर मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा. घायल को तुरंत सिंहपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से जिला अस्पताल रैफर किया था.
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के ससुर बाबूलाल धोबी की रिपोर्ट पर कपासन पुलिस ने मामला दर्ज किया. कपासन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है.