सीकरः फतेहपुर में CNG गैस टैंकर और बस की भिड़ंत हो गई. गैस टैंकर और बस में भिड़ंत के बाद गैस टैंकर से CNG गैस का रिसाव होना शुरू हो गया. फतेहपुर बुद्धगिरी मंडी के पास शहर की तरफ जाने वाले तिराहे पर ये हादसा हुआ.
पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों तरफ का यातायात रोककर जगह को खाली करवाया. पुलिस और प्रशासन सहित नगर परिषद की टीम मौके पर मौजूद है. रिसाव को रोककर और आगजनी की संभावनाओं को खत्म करने के प्रयास जारी है.
#Sikar: फतेहपुर में CNG गैस टैंकर और बस की भिड़ंत
— First India News (@1stIndiaNews) February 16, 2025
गैस टैंकर और बस में भिड़ंत के बाद गैस टैंकर से हुआ CNG गैस का रिसाव, फतेहपुर बुद्धगिरी मंडी के पास शहर की तरफ.... #RajasthanWithFirstIndia #SikarNews @SikarPolice pic.twitter.com/g59y6Tpx7p