विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाओं को उकसाने सहित अन्य धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर

विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाओं को उकसाने सहित अन्य धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर

जयपुर : जयपुर स्थित जौहरी बाजार में देर रात हुए बवाल के बाद अब विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. धार्मिक भावनाओं को उकसाने सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है. माणक चौक थाने में FIR दर्ज की गई है. विधायक बालमुकुंद आचार्य सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. जिसको लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जानकारी दी है. 

दरअसल जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात झगड़ा हो गया. धार्मिक स्थल के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ. ऐसे में सूचना पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी, 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. 

जिसके बाद अब शांति का माहौल है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की सूझबूझ से शांति हुई है. और लोग वापस अपने अपने घरों की तरफ लौटे है. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. दरअसल छोटी सी बात ने तूल पकड़ लिया था. लेकिन जयपुर परकोटे के निवासी समझदार हैं. क्योंकि जयपुर की हमेशा से ही गंगा-जमुनी तहजीब रही है. धर्म-महजब से ऊपर उठकर लोग एक दूसरे के सुख दुःख में शरीक होते हैं. और आज भी जयपुर की यही परंपरा जीवित है.