First India ने 5वीं बार PPL खिताब पर किया कब्जा, राजगंगा की टीम को 17 रन से हराया, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुर: एक बार फिर से फर्स्ट इंडिया की टीम ने प्रेस प्रीमियर ​लीग 2025 (PPL) का खिताब अपने नाम किया. जी हां फाइनल मैच में फर्स्ट इंडिया की टीम ने राजगंगा को 17 रनों से हराकर जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इंडिया ने 183 रन बनाएं और लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजगंगा की टीम ने 166 रन ही बना सकीं. फर्स्ट इंडिया के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी करके फर्स्ट इंडिया की टीम को शानदार जीत दिलवाई. आपको बता दें कि पीपीएल टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मुकेश बागड़ा को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.

वहीं गर्वित नारंग को फाइनल मैच में मेन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. फर्स्ट इंडिया के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा फाइनल मैच में मैदान पर उतरे उन्होंने अंतिम ओवरों में शानदार 2 गेंद फेंकी, फाइनल मैच में CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और टीम की जीत के बाद सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दी. 

आपको बता दें कि राजगंगा ओर फर्स्ट इंडिया के बीच खेले गए पीपीएल के इस फाइनल मैच में कप्तान भारत दीक्षित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, फर्स्ट इंडिया की पारी  की शुरुआत में कप्तान भारत दीक्षित ओर मुकेश बागड़ा में टीम को मजबूत शुरुआत दी, कप्तान भारत दीक्षित ने 31 ओर मुकेश बागड़ा ने 26  रन की पारी खेली, इसके बाद गर्वित नारंग 62 ओर हुकुम सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए.

फर्स्ट इंडिया की ओर से निर्धारित 20 ओवरों में राजगंगा को 184 रनों का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजगंगा के दोनों ओपनर बल्लेबाज हितेश 63 ओर विक्रम ने 54 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी फर्स्ट इंडिया के बोलिंग अटैक के आगे टिक नहीं पाया कप्तान भारत दीक्षित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए वही जिनेंद्र सिंह शेखावत ने 1, निर्मल तिवारी 1, देवेंद्र सोलंकी 1, राहुल शर्मा ने 1 विकेट हासिल किया. समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौर और भाजपा नेता रवि नैयर मौजूद रहे.