जयपुरः स्पेन की राजधानी मेड्रिड राजस्थान के रंग में रंगी नजर आई. फितूर वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट की शुरुआत से ही राजस्थान छा गया. स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के पटनायक ने राजस्थान पर्यटन पवेलियन का उद्घाटन किया. राजस्थान पर्यटन के पवेलियन को देखकर विदेशी ट्रैवल एजेंट भी खासे रोमांचित नजर आए. विश्व भर में यूं तो राजस्थान पर्यटन की पहले से ही धूम मची हुई है लेकिन विश्व स्तरीय टूरिज्म इवेंट्स में राजस्थान पर्यटन को सर्वाधिक रिस्पांस मिलने से प्रदेश की उम्मीदें परवान पर हैं. वर्ष 2025 का यह शुरुआती मेगा टूरिज्म इवेंट है और इसमें राजस्थान पर्यटन को लेकर खासा आकर्षण देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट:
स्पेन के मेड्रिड में आज 'फितूर' (FITUR) पर्यटन मार्ट का भव्य आयोजन शुरू हुआ, जो 26 जनवरी तक चलेगा. इस महत्वपूर्ण आयोजन में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन भारत के राजदूत दिनेश के पटनायक ने किया. इस अवसर पर पटनायक की पत्नी और शिक्षाविद पूनम पटनायक भी उपस्थित थीं. राजस्थान के पर्यटन विभाग ने इस आयोजन में विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 'राजस्थान पैवेलियन' का शुभारंभ किया. राजस्थान के पर्यटन उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह और संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने अतिथियों का स्वागत किया. इस फितूर मार्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान ने अपने समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित किया. इस बार की 'फितूर' मार्ट की खास बात यह रही कि राजस्थान के पर्यटन को एक नया दृष्टिकोण प्राप्त हुआ. यहाँ विशेष रूप से 'सांभर साल्ट्स' द्वारा 'साल्ट लेक' और उसके आसपास के पर्यटन आकर्षणों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.
कारोबारियों को एक दूसरे से जुड़ने का मिलेगा अवसरः
राजस्थान के पर्यटन की प्रमुख विशेषताओं में शाही गाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील्स', हिल फॉर्ट्स, समृद्ध किलों और महलों की ऐतिहासिक यात्राएँ और सांस्कृतिक धरोहर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया. इन प्रदर्शनों के माध्यम से राजस्थान की शाही और पारंपरिक यात्रा का अनुभव पूरी दुनिया के पर्यटकों तक पहुँचने का प्रयास किया गया. फितूर मार्ट में कुल पांच दिन तक B2B मीटिंग्स (बिजनेस टू बिजनेस), रोड शो और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन से विभिन्न देशों के पर्यटन कारोबारियों को एक दूसरे से जुड़ने और पर्यटन के उत्पादों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा. राजस्थान पर्यटन विभाग ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए अपनी प्रमुख पर्यटन पेशकशों का प्रमोशन किया. इसमें राजसी महलों, किलों, अद्वितीय मेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया. 'फितूर' मार्ट का आयोजन स्पेन के पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह विश्वभर के पर्यटन पेशेवरों, सरकारों और व्यापारियों को एक मंच पर लाता है, जिससे पर्यटन क्षेत्र के विकास को गति मिलती है. राजस्थान ने इस आयोजन में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई और अपने पर्यटन उत्पादों को विश्व के सामने रखा, जो न केवल सांस्कृतिक धरोहर से भरपूर हैं बल्कि वैश्विक पर्यटकों के लिए आकर्षक भी हैं.