नई दिल्ली: अमेरिकी पूर्व विदेश विभाग के अधिकारी का दावा है की अमेरिका ने भारत के आंतरिक राजनीति में दखल दिया. माइक बेंज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अमेरिका ने भारत के आंतरिक राजनीति में दखल दी थी.
USAID जैसी संस्थाओं ने 2019 में भारत के 2019 लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. संस्था ने फंडिंग के जरिए PM मोदी और भाजपा के खिलाफ चुनावी नैरेटिव तैयार किया.
अमेरिकी विदेश विभाग ने मोदी समर्थक कंटेंट पर रोक लगाने की कोशिश की थी. USAID तहत करीब 120 देशों में विभिन्न योजनाएं चल रही. विभिन्न देशों और संस्थाओं को 72 अरब डॉलर की मदद दी गई थी.
अमेरिकी पूर्व विदेश विभाग के अधिकारी का दावा
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
माइक बेंज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए किया दावा, अमेरिका ने भारत के आंतरिक राजनीति में दखल दिया...#FirstIndiaNews #America #PMModi @narendramodi pic.twitter.com/ZexFlqrIOT