गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा

जयपुर :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. इस बजट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को बेहतर जीवन देने वाला बताया.  

उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है. बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है. यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है.

पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है. बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है. 12 लाख की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं करदाताओं के लिए बड़ी राहत है. ज्ञान भारतम् मिशन भारत देश भर में पाए गए पांडुलिपियों द्वारा आयोजित अमूल्य ज्ञान और ज्ञान को संरक्षित और संरक्षित करने में सक्षम करेगा.

देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ साझेदारी में चुनौती के माध्यम से विकसित किया जाएगा. इंफ्रा बनाने के लिए राज्य को भूमि प्रदान करनी होगी. गंतव्यों के होटल बुनियादी ढांचे-सहरत सूची में शामिल होंगे. बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया.