पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा धमकी भरा संदेश

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा धमकी भरा संदेश

नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. ISIS कश्मीर ने मेल के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा है. जिसके बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. और गंभीर ने सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने इसकी निंदा की थी. गंभीर ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा. गंभीर ने एक्स पर कहा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. वहीं अब गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. 

बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. हमले में 26 लोग की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए है. बड़ी बात ये कि नाम पूछने के बाद गोली मारी गई.