उदयपुरः उदयपुर के गोगुंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. भादवि गुड़ा के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार तीन शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हुईं. जिसमें से गंभीर घायल शिक्षिका माधविका राठौड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
परिजनों ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी है. जबकि हादसे में घायल शिक्षिका निमिषा और करिश्मा का उपचार चल रहा है. बता दें कि तीनों शिक्षिकाएं उदयपुर के उद्भव स्कूल की है. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों शिक्षिकाएं जवाई घूमने के बाद गोगुंदा होते हुए उदयपुर जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
#Udaipur #गोगुंदा हाईवे पर भादवि गुड़ा में भीषण हादसे में बड़ा अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) February 2, 2025
गंभीर घायल शिक्षिका माधविका राठौड़ की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर....#RajasthanWithFirstIndia #UdaipurNews @UdaipurPolice pic.twitter.com/YI8Q9llLyD