चांदी के बाद अब सोना भी पहुंचा एक लाख पर, जयपुर बाजार में सोने के भाव पहुंचे 99000 से उपर

चांदी के बाद अब सोना भी पहुंचा एक लाख पर, जयपुर बाजार में सोने के भाव पहुंचे 99000 से उपर

जयपुर: चांदी के बाद अब सोना भी एक लाख पर पहुंच गया है. जयपुर बाजार में सोने के भाव 99000 से उपर पहुंच गए हैं. प्रति दस ग्राम सोने के यह भाव है. 1-2 दिन में सोने के भाव एक लाख रुपए पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं.

आज जयपुर में सोने के भाव 99000 प्रति दस ग्राम हैं. उधर, चांदी के भाव भी आज 99000 प्रति किलो है. शनिवार को सोना 97900 रुपए प्रति दस ग्राम था. और चांदी शनिवार को 98300 रुपए प्रति किलो थी. 

 

एक दिन में सोने के भावों में 1100 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के भावों में एक दिन में 700 रुपए प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी का असर भारतीय बाजारों में भी तेजी आयी है.