जयपुर : 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का आज आखिरी दिन है. 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी, तारांकित प्रश्नों की सूची में 23 सवाल है. अतारांकित प्रश्नों की सूची में 26 सवाल है. उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन नगरीय विकास और सहकारिता विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे.
सदन के पटल पर अधिसूचनाएं रखी जाएगी. वित्त विभाग की पटल पर 6 अधिसूचना रखी जाएगी. गृह विभाग की 7 अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएगी. आपदा प्रबंधन की 4 अधिसूचना पटल पर रखी जाएगी. साथ ही सदन में वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन, बीकानेर तकनीकी विवि का वार्षिक रिपोर्ट एवं वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखा जाएगा.
राज्यपाल अभिभाषण पर बहस का आज आखिरी दिन है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सदन में उद्बोधन होगा. राज्य सरकार की ओर से बहस पर जवाब आएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार की ओर से जवाब देंगे. वहीं सदन में दो याचिकाएं लगाई जाएगी. विधायक छगन सिंह राजपूत आहोर के ग्राम देलदरी में पशु चिकित्सालय खोलने के संबंध में एक याचिका लगाएंगे. विधायक हंसराज मीणा सपोटरा में कालीसिल नदी से पानी लिफ्ट कर सपोटरा के बांधों में पानी लाने के संबंध में याचिका लागाएंगे.