PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले- भाजपा का चरित्र खुलकर सामने आ गया... इनकी देश को बांटने वाली सोच है

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले- भाजपा का चरित्र खुलकर सामने आ गया... इनकी देश को बांटने वाली सोच है

जयपुर : PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का चरित्र खुलकर सामने आ चुका है. इनकी देश को बांटने वाली सोच सबके सामने है. इनका दलित विरोधी चेहरा सामने आया है.

ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निलंबित करने का नाटक किया गया है. लेकिन उसके खिलाफ ना केस दर्ज किया, ना कोई कार्रवाई की. ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

जयपुर में JDA कार्रवाई को लेकर डोटासरा ने कहा कि भाजपा विधायक गोपाल शर्मा अतिक्रमणकारियों को बचा रहे हैं. इस मामले में यदि अफसरों की गलती है, कार्रवाई गलत है. तो अफसरों को निलंबित क्यों नहीं किया ? और यदि विधायक गलत हैं, उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई.

 

तो विधायक के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस क्यों नहीं दर्ज किया ? जिलाध्यक्षों के अधिकारों को लेकर डोटासरा ने कहा कि  AICC के निर्णय मुताबिक अधिकार दिए जाएंगे.