जयपुरः बिना बिलों के हो रही बिक्री का बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. आरोपी को वाणिज्यिक कर विभाग-SGST ने गिरफ्तार किया है. मार्बल और ग्रेनाइट के कारोबार से GST चोरी कर रहा था. 7.45 करोड़ की GST चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसपर 41 करोड़ 48 लाख के कारोबार में GST चोरी का आरोप है. आरोपी किशनगढ़ निवासी विकास सैन पुत्र गणपत लाल सैन है
SGST के मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. विशेष आयुक्त एनफोर्समेंट जयदेव सी.एस. के निर्देशन में कार्रवाई की गई. अतिरिक्त आयुक्त शालीन उपाध्याय, उपायुक्त भवानी शंकर जोशी, सहायक आयुक्त हितेंद्र कुमार, देसराज मीना सहित राज्य कर अधिकारी विवेक कुमार आदित्य व अभिनव शर्मा की टीम ने कार्रवाई की.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार E-way बिल के माध्यम से माल की आपूर्ति करता था. GST चोरी के लिए लेखा पुस्तिकाओं में बिक्री छिपाई जाती थी. जांच में आरोपी के बोगस फर्मों के माध्यम से फर्जी बिल जारी करने का भी खुलासा हुआ है, आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया. SGST के वरिष्ठ अधिवक्ता बनवारी लाल ताखर ने विभाग की ओर से पैरवी की. न्यायाधीश सुनील मीना ने 17 अप्रैल तक आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. SGST मामले की विस्तृत जांच पड़ताल कर रही है. मामले में अभी और भी खुलासे होने की उम्मीद है.