वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पेश किया गुजरात का बजट, सीएम भूपेंद्र पटेल बोले- यह नागरिकों पर कोई नया कर बोझ डाले बिना विकास करेगा

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पेश किया गुजरात का बजट, सीएम भूपेंद्र पटेल बोले- यह नागरिकों पर कोई नया कर बोझ डाले बिना विकास करेगा

नई दिल्लीः गुजरात के बजट पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल  ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 2025-26 का बजट पेश किया. विकसित गुजरात का निर्माण कर सर्वोत्तम योगदान देने वाला बजट है. विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने वाला बजट है. 

यह नागरिकों पर कोई नया कर बोझ डाले बिना विकास करेगा. गुजरात के विकास की नई ऊंचाइयों को छूने वाला दूरदर्शी बजट है.