जयपुर: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से करारी हार दी. इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए. गिल ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक और यशस्वी जायसवाल के नाबाद अर्धशतक के दम पर ये टोटल 16वें ओवर में ही चेज कर लिया.
210 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शानदार पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत की. 14 वर्ष के वैभव ने 6 छक्कों की मदद से केवल 17 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ी. लेकिन इसके बाद भी वैभव नहीं रुके और उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान वैभव के बल्ले से 11 छक्के और 7 चौके आए. लेकिन 12वें ओवर में वैभव का विकेट गिर गया.
उन्होंने 101 रन बनाए. लेकिन जब वो आउट हुए तो राजस्थान मैच जीतने के करीब थी. वहीं, दूसरी छोर पर यशस्वी ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी. इसके दम पर राजस्थान ने गुजरात के 210 रनों के लक्ष्य को महज 16वें ओवर में ही चेज कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 70 रनों की नाबाद पारी खेली. राजस्थान ने 8 विकेट से ये मैच जीता.