Bikaner News: गुल्लुवाली गांव में दो हिरणों को मारी गोली, जीव प्रेमियों में आक्रोश

Bikaner News: गुल्लुवाली गांव में दो हिरणों को मारी गोली, जीव प्रेमियों में आक्रोश

बीकानेर: बीकानेर के खाजूवाला के गुल्लुवाली गांव में हिरणों के शिकार की खबर सामने आयी है. दो हिरणों को गोली मारी गई है. खाजूवाला SHO सुरेंद्र कुमार प्रजापत मौके पर पहुंचे हैं. 

इधर खाजूवाला के जीव प्रेमियों में भी आक्रोश है. जीव रक्षा एवं पर्यावरण सरंक्षण संस्थान अध्यक्ष एड. रामकुमार तेतरवाल भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल पशु चिकित्सालय खाजूवाला में हिरन का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.