बीकानेर: बीकानेर के खाजूवाला के गुल्लुवाली गांव में हिरणों के शिकार की खबर सामने आयी है. दो हिरणों को गोली मारी गई है. खाजूवाला SHO सुरेंद्र कुमार प्रजापत मौके पर पहुंचे हैं.
इधर खाजूवाला के जीव प्रेमियों में भी आक्रोश है. जीव रक्षा एवं पर्यावरण सरंक्षण संस्थान अध्यक्ष एड. रामकुमार तेतरवाल भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल पशु चिकित्सालय खाजूवाला में हिरन का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
#Bikaner #खाजूवाला: गुल्लुवाली गांव में हिरणों के शिकार की खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 24, 2025
दो हिरणों को गोली मारने की है खबर, खाजूवाला SHO सुरेंद्र कुमार प्रजापत मौके के लिए रवाना, इधर खाजूवाला के जीव प्रेमियों...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @kunwarraghav pic.twitter.com/EFV8V6kYVZ