ज्ञानेश कुमार होंगे देश के नये 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त, चयन समिति की सिफारिश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

नई दिल्लीः ज्ञानेश कुमार देश के नये 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. चयन समिति की सिफारिश को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी है. ज्ञानेश नये कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले CEC है. 26 जनवरी 2029 तक ज्ञानेश का कार्यकाल रहेगा. ज्ञानेश कुमार 1988 बैच, केरल कैडर के रिटायर IAS हैं. J&K में अनुच्छेद 370 निरस्त करने में अहम भूमिका रही थी. अयोध्या में श्रीराम मंदिर केस में भी ज्ञानेश की बड़ी भूमिका रही है. 

अतिरिक्त गृह सचिव के रूप में दस्तावेश पेश करने में भूमिका थी. मूलतः कानपुर निवासी ज्ञानेश IIT कानपुर से सिविल इंजीनियर है. उनके कार्यकाल में सभी बड़े राज्यों में चुनाव का जिम्मा रहेगा. 1989 बैच के डॉ.विवेक जोशी नये चुनाव आयुक्त होंगे. ज्ञानेश कल रिटायर हो रहे राजीव कुमार की जगह लेंगे.