जयपुर: आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. आज का दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. आज सभी हनुमान मंदिर राममय हो रहे हैं. पूर्णिमा और शनिवार के खास संयोग पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हुई है.
सभी भक्त हनुमान जी के दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं. श्रद्धालु हनुमान जी को नारियल और ध्वजा चढ़ा रहे हैं. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने कहा कि श्रीहनुमान जन्मोत्सव की सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा से सम्पूर्ण राजस्थान में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो. प्रत्येक प्रदेशवासी का जीवन सुख व आनंद से परिपूर्ण हो, मेरी यही प्रार्थना है.