हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, अशोक तंवर की हुई कांग्रेस में घर वापसी

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योकि बीजेपी के नेता अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी हो गई है. गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हिस्सा बन गए.

आपको बता दें कि हरियाणा में अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी हुई. अशोक तंवर जब हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे. तब भूपेंद्र हुड्डा से नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ी थी. तंवर कांग्रेस से फिर TMC उसके बाद 'आप' पार्टी में गए. आप' पार्टी के बाद BJP में जाकर सिरसा सीट से सांसद का चुनाव लड़ा था. तीन पार्टियों में रहने के बाद आज राहुल गांधी ने कांग्रेस में वापसी कराई.

आपको बता दें कि जींद जिले के सफीदों में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के कुछ ही घंटों बाद तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए. राहुल गांधी जब अपना भाषण खत्म कर रहे थे, तभी मंच से एक घोषणा की गई. इसके तुरंत बाद, तंवर मंच पर आए और घोषणा की गई, आज उनकी घर वापसी हो गई है.