32 हजार दिव्यांगों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक

32 हजार दिव्यांगों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई. बैठक में हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम,2016 में संशोधन को मंजूरी दी है. जिसके तहत अब प्रदेश में 10 और श्रेणियों के दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा. इससे 32 हजार दिव्यांगजन लाभांवित होंगे.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैठक में बाबा खाटू श्याम चुलकाना धाम पूजास्थल बोर्ड बनाने को मंजूरी दी है. हरियाणा को वर्ष 2030 तक प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने के लिए लगभग ₹3647 करोड़ के हरियाणा क्लीन ऐयर प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि  ऐसे पूर्व कर्मचारी, जो वृद्धावस्था पेंशन सहित अपने-अपने निगमों से भी पेंशन ले रहे थे,ऐसे कर्मचारियों द्वारा प्राप्त की गई एक साल की ₹1.46 करोड़ की राशि को पूरी तरह माफ करने का फैसला लिया गया है. 

कैबिनेट ने GST से पहले के 7 अधिनियमों के तहत बकाया कर राशि का निपटान करने के लिए हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना-2025 को मंजूरी दी है. 26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर लगातार चौथी बार हरियाणा की झांकी प्रदर्शित की जाएगी. झांकी का थीम "स्मृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास है. स्वतंत्रता सेनानी नेता सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर उन्हें नमन कर टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ कैबिनेट बैठक की.