हरियाणा में नए अपरााधिक कानूनों को लेकर अहम बैठक, सीएम नायब सिंह पुलिस अधिकारियों से लेंगे रिपोर्ट

हरियाणा में नए अपरााधिक कानूनों को लेकर अहम बैठक, सीएम नायब सिंह पुलिस अधिकारियों से लेंगे रिपोर्ट

चंडीगढ़ः नए अपरााधिक कानूनों के लागू होने से पहले हरियाणा में अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलायी गई है. 10 जनवरी को चंडीगढ़ ये बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बैठक के जरिए प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट लेने का निर्णय लिया है. 

बैठक में हरियाणा की सभी पुलिस रेंज के आईजी, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे. वहीं इसके अलावा, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, और एडीजीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे. 

बैठक सीएम पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे. जहां सभी जिला पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों की क्राइम रिपोर्ट पेश करेंगे, साथ ही राज्य में आपराधिक घटनाओं और पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे.