Yamuna Water Agreement: हरियाणा इसी सप्ताह गठित करेगा टास्क फोर्स, संयुक्त DPR की दिशा में अब तेजी से होगा काम

Yamuna Water Agreement: हरियाणा इसी सप्ताह गठित करेगा टास्क फोर्स, संयुक्त DPR की दिशा में अब तेजी से होगा काम

जयपुरः यमुना जल समझौते से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा इसी सप्ताह गठित टास्क फोर्स करेगा. इसी माह ताजेवाला हैड का संयुक्त निरीक्षण हो सकता है. राजस्थान और हरियाणा की टीम संयुक्त निरीक्षण करेगी. 

संयुक्त DPR की दिशा में अब तेजी से काम होगा. दिल्ली में हुई बैठक में टास्ट फोर्स सबसे अहम मुद्दा रहा. बता दें कि राजस्थान में शेखावाटी को यमुना का जल मिलना है.