VIDEO: पिता की खूनी दास्तां बच्चों की जुबां ! हथौड़ी से की पत्नी और विधवा चाची की हत्या, फिर खुद ने भी लगाई फांसी    

जयपुर (सत्यनारायण शर्मा): राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में बैनाड़ रेलवे स्टेशन के पास गणगौर के दिन गृ​ह क्लेश के चलते एक युवक ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दे दिया. 36 वर्षीय पंकज कुमावत ने पहले हथौड़ी से वार कर 33 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुनीता और 50 वर्षीय विधवा चाची मधु कुमावत की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुद ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची करधनी थाना पुलिस व एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर तीनों के शव को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया. जहां पर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिए. वारदात के दौरान घर में पंकज का 9 साल का बेटा यंश कुमावत और सुनीता की बहन का बेटा हिमांक भी मौजूद थे. बच्चों ने पुलिस को बताया कि पंकज ने उन्हें भी मारने के लिए हमला किया था, लेकिन उस वक्त मधु ने बीच बचाव करते हुए उनकी जान बचाई. तब पंकज ने मधु को मार दिया.

बच्चों के रोने व चीखने की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घरों से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी. तब एसएचओ सवाई सिंह टीम लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे. देखा कि पूरे मकान में खून फैला हुआ था और पंकज फंदे से लटका था. बताया जा रहा है कि पंकज फाइनेंस का काम करने के साथ-साथ ऑटो भी चलाते है. पुलिस ने पंकज के परिजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि आर्थिक स्थिति और गृह क्लेश के चलते पंकज ने इस निर्मम वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जांच के लिए पंकज व अनीता के मोबाइल जब्त किया है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीसीपी वेस्ट अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल और एसीपी सुरेन्द्र राणावत ने एसएचओ को लोगों से पूछताछ करने और अग्रिम कार्रवाई  के संबंध में दिशा निर्देश दिए. वारदात की सूचना के बाद पंकज के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए. पूरी कॉलोनी में सन्नाटा फैल गया. कॉलोनी के लोगों को वारदात के बारे में सूचना मिली तो घर पहुंच गए, लेकिन दहशत के चलते अपने-अपने घरों के चले गए. यंश ने पुलिस को बताया कि वह हिमांक के साथ बैठकर कमरे में टीवी देख रहा था. तभी मम्मी के चिल्लाने की आवाज सूनी तो दौड़कर बाहर आया और देखा कि मम्मी फर्श पर पड़ी थी और पापा मार रहे है. 

यंश ने शोर मचाया तो पंकज ने उस पर भी हमला कर दिया. तभी ​पंकज के साथ रह रही विधवा चाची मधु आ गई. मधु ने यंश को बचाकर भगा दिया, लेकिन तब तक पंकज ने मधु पर हमला शुरू कर दिया. यंश के पीछे-पीछे मौसी का लड़का हिमांक भी डरकर बाहर भाग गया. दोनों घर के निकलकर चिल्लाए तो लोग घरों से बाहर निकले. तब तक पंकज कमरे में जाकर फंदा लगा लिया.कॉलोनी की महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सुनीता कुमावत 2-3 माह की गर्भवती थी. उसने कुछ समय पहले ही कॉलोनी की कुछ महिलाओं को ये बात बताई थी. पंकज ने करीब डेढ़ साल पहले ही बैनाड़ स्टेशन के पास नया मकान बनाया था.