देहरादून: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है. यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
राज्य सरकार का यह कदम वर्तमान परिस्थितियों में यात्रा को सुरक्षित बनाने के इरादे से उठाया गया है.चारधाम यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालुओं आते है, जो बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए आते हैं.
यात्रा करने वालों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं महत्वपूर्ण साधन माने जाते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में यह सेवा स्थगित करना राज्य के पर्यटन विभाग ने जरूरी समझा. हेलिकॉप्टर सेवाएं स्थगित होने के साथ, उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है जिन्होंने पहले से बुकिंग कर रखी थी.