हिमालय-हिंदूकुश में 23 साल में सबसे कम बर्फबारी, 2 अरब की आबादी खतरे में, सूखे जैसे खतरे की आशंका

हिमालय-हिंदूकुश में 23 साल में सबसे कम बर्फबारी, 2 अरब की आबादी खतरे में, सूखे जैसे खतरे की आशंका

नई दिल्लीः हिमालय-हिंदूकुश में 23साल में सबसे कम बर्फबारी हुई है. बदलती जलवायु के चलते बर्फबारी में कमी आयी है. अंतरराष्ट्रीय एकीकृत पवर्तीय विकास केन्द्र की रिपोर्ट में चेतावनी दी है. बर्फबारी में गिरावट के चलते 2 अरब की आबादी खतरे में है. 

जो पिघलते ग्लेशियर्स से निकलने वाले पानी पर निर्भर है. बर्फ की कमी का भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, चीन, म्यांमार और नेपाल पर असर पड़ सकता है. कम बर्फबारी के चलते नदियों के प्रवाह में कमी, भूजल पर निर्भरता में वृद्धि और सूखे जैसे खतरे की आशंका बढ़ सकती है.