हिंडनबर्ग का शटर डाउन ! संस्थापक नाथन एंडरसन ने कंपनी को बंद करने का लिया फैसला

हिंडनबर्ग का शटर डाउन ! संस्थापक नाथन एंडरसन ने कंपनी को बंद करने का लिया फैसला

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग का शटर डाउन होने वाला है. संस्थापक नाथन एंडरसन ने कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है. एंडरसन ने X पर पोस्ट लिखकर इसका ऐलान किया है.

उन्होंने लिखा कि 'मैंने पिछले साल के अंत में परिवार, दोस्तों और टीम के साथ बात शेयर की थी. कि मैं हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय ले रहा हूं. मैं यह सब खुशी से लिख रहा हूं, इसे बनाना मेरे जीवन का सपना रहा है. यह कोई आसान ऑप्शन नहीं था, लेकिन मैं खतरे को लेकर अनुभवहीन था.

 

'हिंडनबर्ग' का मुख्य काम था शेयर मार्केट, इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करना है. रिसर्च पूरी करने के बाद 'हिंडनबर्ग' कंपनी एक विस्तार से रिपोर्ट करती पब्लिश है. कई मौकों पर रिपोर्ट का दुनियाभर के शेयर मार्केट पर असर देखने को मिला.