महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी, योग गुरु बाबा रामदेव और साधु-संतों के साथ लगाई डुबकी

प्रयागराज: गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यो​गी आदित्यनाथ ने भी स्नान किया. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी स्नान किया. महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज सहित प्रमुख अखाड़ों के संतों ने भी डुबकी लगाई.

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. गृहमंत्री सुबह बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे.

संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद सभी शंकराचार्यों से मुलाकात करेंगे. शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भी भेंट करेंगे. अमित शाह जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों के साथ भोजन करेंगे. शाम को करीब 6:50 बजे बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.