बारांः बारां जिला स्थापना दिवस पर प्रशासन द्वारा हॉट एयर बलून शो आयोजित हो रहा था. लेकिन हॉट एयर बलून टेस्ट करते समय बड़ा हादसा हुआ. हवा में उड़े बलून की रस्सी टूट गई और कर्मचारी नीचे गिर गया. ये पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के सामने घटी. जिसमें युवक की मौत हो गई है.
सुबह करीब 7 बजे हादसा हुआ. कोटा रोड स्थित खेल संकुल में जिला प्रशासन द्वारा हॉट एयर बलून शो आयोजित हो रहा था. ऐसे में पैराग्लाइडिंग की टेस्टिंग के दौरान हादसा हो गया और रस्सी टूटने से 100 फीट की ऊंचाई से पैराग्लाइडर कोटा निवासी वासुदेव खत्री गिर गया. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान कार्मिक की मौत हो गई.
जिला प्रशासन के आला अधिकारी व विधायक राधेश्याम बैरवा मौके मौजूद पर थे. निजी अस्पताल से शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं SP राजकुमार चौधरी, ASP राजेश चौधरी, SDM अभिमन्यु सिंह कुंतल मोर्चरी के बाहर मौजूद है.
घटना का जिम्मेदार कौन ?
बलून हादसे में मौत के बाद भाजपा नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीजेपी युवा नेता प्रशांत विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि प्रशासन को स्थापना दिवस पर इस तरह के आयोजन करने की क्या आवश्यकता थी? इतनी बड़ी घटना का जिम्मेदार कौन ? विजयवर्गीय ने मांग की है कि अब प्रशासन सभी कार्यक्रम रद्द करें